Home SPORTS Eng vs Ind दूसरे T20 मैच के हीरो रहे Bhuvneshwar Kumar ,...

Eng vs Ind दूसरे T20 मैच के हीरो रहे Bhuvneshwar Kumar , Ravindra Jadeja

Eng vs Ind दूसरे T20 मैच के हीरो रहे Bhuvneshwar Kumar

 इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरे T20 मैच के हीरो रहे रविंद्र जडेजा जिन्होंने भारत की पारी को लड़खड़ाते हुए कठिन समय से निकाला था जी हां भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज करने आए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जिन्होंने एक धमाकेदार शुरुआत दी रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 31 रन बनाए और ऋषभ पंत ने 15 गेंदों में 26 रन बनाए जिसके बाद रोहित शर्मा और ऋषभ पंत एक के बाद एक करके लिसन का शिकार होते चले गए विराट कोहली भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए मात्र 3 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद आए सूर्यकुमार यादव वह भी 11 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए एक समय ऐसा आया जब भारत ने 90 रन पर अपने पांच बल्लेबाज गंवा दिए थे जिसके बाद आए रविंद्र जडेजा ने भारत की पारी को संभालते हुए 29 गेंदों में 46 रन बनाए जिसमें उन्होंने 5 चौके लगाए जिसकी मदद से भारत का स्कोर 170 रन पर आठ विकेट पर जा पहुंचा इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज ने ओपनिंग स्टार्ट किया इंग्लैंड की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही जैसे बिना खाता खोले ही आउट हो गए जोश बटलर ने 5 गेंदों में 4 रन बनाए भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती झटके देने में बहुत ज्यादा मदद की भारतीय टीम की जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ज्यादा संभल नहीं पाई और उन्होंने एक के बाद एक 7 रन पर छह विकेट अपने गवा दिए जिसके बाद मोईन अली और डेविड विली ने मिलकर के एक उम्मीद जरूर जगाई थी लेकिन हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर मोईन अली 21 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद इंग्लैंड की सारी उम्मीदें वहीं पर खत्म हो गई और भारतीय टीम ने इस मैच को 49 रनों से जीत हासिल किया प्लेयर ऑफ द मैच रहे भुवनेश्वर कुमार ने 15 रन देकर तीन विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया |

RELATED ARTICLES

IND vs PAK T20 World Cup 2022: Virat and Babar Azam BIG clash, WATCH

IND vs PAK T20 World Cup 2022India vs Pakistan: Group India will open...

Does MJF’s AEW Poker Chip Have The Same Rules as WWE’s Money in the Bank?

 Does MJF's AEW Poker Chip Have The Same Rules as WWE's Money in the Bank?AEW Poker ChipAre fans hours from Maxwell Jacob Friedman becoming...

AEW President Tony Khan Declines to Comment on the CM Punk Situation

 AEW President Tony Khan Declines to Comment on the CM Punk SituationCM Punk The show should go on. That has been the mantra of All...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

How to watch and download Movies Free

How to watch and download Movies Free There are several ways to watch movies for free, although it's important to note that...

Concept Art for Doctor Strange 2 Teases R-Rated Deleted Scenes

Doctor Strange 2The manner in which it stands, Doctor Strange 2 in the Multiverse of Frenzy does a...

Creature Commandos Story by DC Animation Had to Be This Big

Fans of everything DC Animation got their first glimpse at the new DC Universe on Tuesday, a cross-medium exertion recounting one interconnected...

Maverick Star Gives Laugh-Out-Loud Advice in Top Gun His gift from Tom Cruise

Top Gun: Maverick's Glen Powell might have fallen off like a tad of a jerk in the film - - yet that...

Recent Comments