YouTube Gaurav Taneja arrested by Noida police for celebrating his birthday

 YouTube Gaurav Taneja arrested by Noida police for celebrating his birthday

दोस्तों गौरव तनेजा और फ्लाइंग बीस्ट को तो आप सभी जानते होंगे जो कि भारत के बहुत बड़े यूट्यूब पर और ब्लॉगर हैं जिनको हाल ही में नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है दरअसल बात यह है कि गौरव तनेजा की पत्नी ने उनके बर्थडे के सेलिब्रेशन के लिए पूरा मेट्रो स्टेशन को बुक कर रखा था और उन्होंने यह बात अपने फैंस तक इंस्टाग्राम के जरिए पहुंचाएं जिसके बाद वहां पर बहुत ही ज्यादा अधिक मात्रा में भीड़ इकट्ठा हो जाने के कारण भीड़ को कंट्रोल कर पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हुआ और कुछ लोगों ने जाकर के इसकी शिकायत पास के थाने में कर दी जिसके बाद गौरव तनेजा को अरेस्ट कर लिया गया कहा यह भी जा रहा है कि गौरव तनेजा के ऊपर धारा 144 को तोड़ने का आरोप लगाया गया है क्योंकि नोएडा में धारा 144 बहुत समय से लागू थी।
सूत्रों के हवाले से खबर यह भी मिल रही है कि गौरव तनेजा को अभी नोएडा पुलिस ने अपने हिरासत में ही ले रखा है अभी तक उनको छोड़ा नहीं गया है।